Monday, October 15, 2012

इस बारिश में

------------------------------------------------------------
इस बारिश में कुछ यूं ही,
एक पुराने रेनकोट के चक्कर में,
रसोई की टांड पर से,
वो सहमा बक्सा उतार लाया मैं।


हर चीज़ में बस तुम ही तुम थी,
रेन कोट तो मिला नहीं,
पर तुम्हारे साथ बारिश में,
थोड़ा भीग ज़रूर लिया मैं।
-----------------------------------------------------------